spot_img
Tuesday, September 9, 2025
HomeStateधर्मांतरण और भड़काऊ बयान का वीडियो वायरल होने पर भीड़ ने...

धर्मांतरण और भड़काऊ बयान का वीडियो वायरल होने पर भीड़ ने मैलाना को पीटकर किया पुलिस के हवाले

-

SHABD,Lucknow, September 9, 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से मचा हंगामा-


Synopsis : यूपी में आखिर कितने छांगुर बाबा हैं ये सवाल बड़ा है…क्योंकि आए दिन यूपी के किसी न किसी जिले से धर्मांतरण का मामला सामने आ रहा है…ताजा मामला आजमगढ़ का है जहां एक मौलाना पर आरोप है कि वो लालच दे देकर धर्मांतर करा रहा था…मौलाना द्वारा हिंदुओं के बारे में अपशब्द का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था…जिसके बाद तो आक्रोशित भीड़ ने उसकी पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया…

आज़मगढ़, यूपी| Video- PB SHABD

आजमगढ़|उत्तर प्रदेश|

आजमगढ़ जिले में धर्मांतरण और भड़काऊ बयानबाजी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक मौलाना लोगों को लालच और प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहा था। यही नहीं, मौलाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें उसने हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

भीड़ ने मौलाना की पिटाई कर पुलिस को सौंपा-

वीडियो सामने आने के बाद इलाके में माहौल गरम हो गया। स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और मौलाना को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी-

इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया –

“वायरल वीडियो के आधार पर मौलाना को हिरासत में लिया गया है। धर्मांतरण के आरोप और भड़काऊ बयानों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।”

अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन| Video- PB SHABD

यूपी में लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामले-

धर्मांतरण के मामले उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन किसी न किसी जिले से ऐसे घटनाक्रम की खबर आती है, जिससे समाज में तनाव की स्थिति बन जाती है। आजमगढ़ का यह मामला एक बार फिर इस मुद्दे को चर्चा के केंद्र में ले आया है।


Azamgarh | Maulana Arrested on Charges of Conversion and Provocative Remarks, Beaten by Crowd and Handed Over to Police After Video Abusing Hindus Went Viral SHABD,Lucknow, September 9, 

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts