Nepal | Situation at 2:00 PM
मीडिया की लाइव रिपोटर्स में नेपाल के काठमांडू की स्थिति बेकाबू हो गयी है। राजधानी स्थिति कई इलाकों में हिंसा व आगजनी हो रही। सरकारी भवनों से आग की लपटें व धुआ उठते दिख रहा है।नेपाल के पीएम आवास व राष्ट्रपति के निवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है। इन आवासों में तोड़फोड़ व आगजनी की जा रही हैं।
पीअम ने सेना से मदद मांगी तो आर्मी चीफ ने कहा- ओली सत्ता छोड़े तभी सेना स्थित संभालेगी।
करीब 21 सांसदों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। जबकि कृषि मंत्री, गृहमंत्री व स्वास्थ्यमंत्री की इस्तीफ़ा देने की खबरे भी मीडिया के लाइव रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है। नेपाल के वित्त मंत्री को लोगों ने दौड़ा-दैड़ाकर पीटा
नेपाल के काठमांडू के अलावा अन्य शहरों में भी प्रदर्शन होने लगा है। बीरगंज के घंटाघर पर प्रदर्शनकारियों ने आगज़नी कर प्रदर्शन किया।जिससे कर्फ्यू शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दी गयी है।
रोतहट में पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया गया है।
2:17 PM में प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इसकी प्रदर्शनकारियें को नहीं मिल रही रही हा। जिससे हिंसा नहीं थमी है।
Nepal | After Death of 19 Protesters in Kathmandu, Situation Spirals Out of Control; Army Chief Says – Oli Must Step Down for Stability
After Death 19 Protesters, Kathmandu, Situation, Spirals Out of Control, Army Chief Says, Oli Must Step Down, for Stabilit,
Sources