जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजयनाथ महाराज का 59वाँ जन्मोत्सव भी विद्यालय परिसर में मनाया गया
रक्सौल से अनिल कुमार।
संजयनाथ कालीन्यास विद्यालय का 27वाँ वार्षिकोत्सव सह जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजयनाथ महाराज का 59वाँ जन्मोत्सव विद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह का उद्घाटन डीआरडीए (प. चंपारण) के निदेशक अरुण प्रकाश ने सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के अवकाश प्राप्त सिविल सर्जन डॉ. शंकरनाथ, समाजसेवी अरविंद श्रीवास्तव और सुम्मीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवक संजयनाथ कालीन्यास हॉस्पिटल का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, संगीत और प्रहसन की प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।
समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पटना के लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉ. आलोक अभिजीत को ‘पीठाधीश पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। सेवक संजयनाथ महाराज ने उन्हें दोशाला, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, चांदी निर्मित काली यंत्र, प्रमाण पत्र और ₹11,000 का चेक प्रदान किया। डॉ. आलोक ने गुरुदेव के दीर्घायु जीवन और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सेवक संजयनाथ महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति को जीवन में ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए जिससे संसार से जाने के बाद भी उसे याद रखा जाए।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों और भक्तों ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की द्वितीय टर्मिनल परीक्षा के परिणामों की घोषणा प्रधानाचार्य रवि रंजन वर्मा ने की। वर्ग तृतीय की दृष्टि कुमारी को ‘बेस्ट ऑफ स्कूल’ का अवार्ड पीठाधीश ने स्वयं प्रदान किया।
विभिन्न श्रेणी की प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्रों को अतिथियों ने मेडल और पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन अंकिता और अनिल सिंह ने किया। इस मौके पर न्यास अध्यक्ष किरण शंकर, सचिव अमित सर्राफ, डॉ. स्वयंभू शलभ, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, रजनीश प्रियदर्शी, नितेश वर्मा, वीरेंद्र सिंह, राजीव वर्मा, अखिलेश सिंह, ई. अशोक कुमार, नवीन बरनवाल, कुंदन कुमार, राजीव जायसवाल, मोहन सिंह, अनंत गोस्वामी, संजीत मिश्रा और विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में भक्तगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।