“Raxaul Boarder Updates”
नेपाल बोर्डर से अनिल कुमार।
रक्सौल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इनके पास से चरस सहित क़रीब 14 लाख के मादक पदार्थ ज़ब्त किये गये हैं।
सूचना के आधार पर रक्सौल कोइरिया टोला के सैनिक रोड में छापेमारी करते हुए 1 किलो 326 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान-
यह कार्रवाई पूर्वी चम्पारंण के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशन में की गई। जिसमें रक्सौल निवासी विक्की कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी पर पहले भी रक्सौल थाना में महिला प्रताड़ना का मामला दर्ज है।
नशीली दवाओं की बरामदगी-
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 16 बोतल आनरेक्स कफ सिरप और 3 पत्ते निट्रेजाम टैबलेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन्हें रक्सौल के त्रिलोकीनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
मादक पदार्थों की कुल कीमत-
जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत 13 लाख 29 हजार 57 रुपये आंकी गई है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी-
इस अभियान में डीएसपी धीरेंद्र कुमार, पुअनि कुमारी एकता सागर, कुमार प्रभात, और पीटीसी सिपाही विकास कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
*फोटो – मादक पदार्थ के साथ दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Two Arrested on Smuggling Charges, Narcotics Worth 14 Lakh Seized
Photo- deshvani