Motihari |रक्सौल|अनिल कुमार|
त्रिलोकी नाथ मंदिर के पास मंगलवार को हुई दुर्घटना-
नगर परिषद क्षेत्र, रक्सौल में स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर के पास मंगलवार को एक अत्यंत दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आदापुर के घोड़ासन से बारात से लौट रही एक बोलेरो (गाड़ी संख्या BR05PB5976) अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
शिक्षक रेयाज आलम उर्फ लड्डू की मौत-
हादसे के समय गाड़ी में कुल पाँच लोग सवार थे, जो सभी रामगढ़वा के निवासी बताए जा रहे हैं। इस भीषण दुर्घटना में शिक्षक रेयाज आलम उर्फ लड्डू की रास्ते में ही मृत्यु हो गयी।
दो घायलों की हालत नाजुक-
अन्य चार घायलों को तुरंत एसआरपी हॉस्पिटल ले जाया गया। घायलों में रामगढ़वा गोला रोड़ निवासी कुणाल गुप्ता, मदन परसौना निवासी राज कुमार सिंह, रामगढ़वा के सरकार निवासी ललन प्रसाद और मंगलपुर पटनी निवासी दिलीप प्रसाद शामिल हैं। इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और उनका इलाज गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में चल रहा है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर-
घटना की सूचना मिलते ही, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। सफाई इंस्पेक्टर रामनरेश कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुँचे। नहर में फंसी बोलेरो को जेसीबी की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
क्षेत्र में शोक की लहर और सुरक्षा की मांग-
इस दुखद हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की पुरजोर मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Road Accident in Raxaul: Bolero Carrying Wedding Guests Falls into Canal, Ramgarhwa Teacher Riyaz Alam Dies












