spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारमोतिहारीमोतिहारी में सड़क हादसा : ट्रक की ठोकर से डॉक्टर के इकलौते...

मोतिहारी में सड़क हादसा : ट्रक की ठोकर से डॉक्टर के इकलौते पुत्र की मौत

-

घर में मचा कोहराम डॉ. स्वर्णा राय का पुत्र और डॉ. श्यामल राय का नाती था, दोस्त की बुलेट बाइक लेकर सुबह घर से निकला था, बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना

मोतिहारी। छतौनी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में डॉक्टर के इकलौते पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान खोदानगर मोहल्ला निवासी डॉ. स्वर्णा राय के पुत्र व डॉ. श्यामल राय के नाती आशीर्वाद कुमार (40) के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार, आशीर्वाद शुक्रवार की सुबह अपने दोस्त की बुलेट बाइक लेकर घर से निकला था और बरियारपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में भारत पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में आशीर्वाद की मौके पर ही मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। छतौनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरू में मृतक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन करीब तीन घंटे बाद जब परिवार को सूचना दी गई तो पहचान की पुष्टि हुई। इस दुखद खबर के बाद मृतक के घर में मातम छा गया। परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव की पहचान आर्शीवाद के रूप में की गई।

बाइक दोस्त की थी, जांच में जुटी पुलिस

प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मृतक के पास जो बुलेट बाइक थी, वह छोटा बरियारपुर निवासी पार्थ नामक इंजीनियरिंग छात्र की है। यह बाइक आर्शीवाद के पास कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है।

सुबह जिम के लिए निकला था घर से

परिजनों और दोस्तों के अनुसार, आर्शीवाद रोजाना सुबह जिम करने जाता था। शुक्रवार को भी वह उसी उद्देश्य से घर से निकला था। तभी तेज रफ्तार ट्रक या डंपर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से ट्रक की तलाश

हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच-28 पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जल्द हटा दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। भागे हुए ट्रक चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी।

Motihari | Road Accident in Chhatauni : Doctor’s only son killed by a truck collision.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts