Motihari | Raxaul | अनिल कुमार|
रक्सौल में प्रशासन ने संभाली चुनावी तैयारियों की कमान-
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात बुधवार को रक्सौल पहुंचे। अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ई‑किसान भवन इंडोर स्टेडियम में उन्होंने विधि-व्यवस्था से संबंधित एक अहम बैठक आयोजित कर पूरी चुनावी व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

अधिकारियों को दिए सख्त और स्पष्ट निर्देश-
बैठक में रक्सौल-10 और नरकटिया-12 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी, थाना प्रभारी, सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ईवीएम, वज्रगृह और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
डीएम ने ईवीएम कमीशनिंग, वज्रगृह और डिस्पैच सेंटर की सुरक्षा का निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
वज्रगृह में-
• सीसीटीवी कैमरे
• पर्याप्त रोशनी
• बैरिकेडिंग
• सुरक्षा बल की तैनाती
सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। डिस्पैच सेंटर में ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यक सुधार के सुझाव दिए गए।
चुनाव कर्मियों और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के लिए रक्सौल प्रखंड उच्च विद्यालय खेल मैदान, किसान भवन और प्रखंड परिसर का दौरा किया। उन्होंने चुनाव कर्मियों की कार्यस्थल पर सुविधाओं और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी के निर्देश-
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता रखने, अतिरिक्त निगरानी बढ़ाने और विधि-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने का निर्देश दिया।
अधिकारियों की मौजूदगी और संकल्प-
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डीएसपी मनीष आनंद, डीसीएलआर रश्मि कुमारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, सीओ शेखर राज, बीडीओ जयप्रकाश, सुगौली व रक्सौल के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, हरैया के थाना प्रभारी सहित विभिन्न प्रखंडों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए समय पर तैयारियां पूरी की जाएंगी ताकि लोकतंत्र के महापर्व को पूरी निष्पक्षता और शांति के साथ संपन्न कराया जा सके।
Motihari | Raxaul| Preparations for Bihar Assembly Elections 2025 Intensify, DM-SP Reach Raxaul to Review Poll Arrangements