spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल नगर परिषद की राजनीति गरमायी, वार्ड पार्षद जितेन्द्र दत्ता ने विकास...

रक्सौल नगर परिषद की राजनीति गरमायी, वार्ड पार्षद जितेन्द्र दत्ता ने विकास कार्यों की अनदेखी से क्षुब्ध होकर दिया इस्तीफा

-

रक्सौल। अनिल कुमार।

रक्सौल नगर परिषद की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वार्ड संख्या 05 के पार्षद जितेन्द्र कुमार दत्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की लगातार कथित अनदेखी और प्रशासनिक उपेक्षा से आहत होकर उठाया। दत्ता ने अपना त्यागपत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार को सौंपा, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल मच गयी है।

शिलान्यास कार्यक्रम के बीच इस्तीफा-

यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल और रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा नगर परिषद कार्यालय परिसर में सड़क, नाला और कुएं के निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर रहे थे। इसी बीच पार्षद दत्ता ने अपना त्यागपत्र सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो रहा है।

मेयर और डिप्टी मेयर पर मनमानी के आरोप-

दत्ता ने आरोप लगाया कि नगर परिषद की नई निर्वाचित व्यवस्था के बाद मेयर और डिप्टी मेयर मनमानी कर रहे हैं। जो पार्षद उनके सुर में सुर मिलाते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाती है, जबकि जनहित के मुद्दे उठाने वाले पार्षदों को योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2017-2022 के अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया, मगर वर्तमान कार्यकाल में उनके वार्ड की उपेक्षा की जा रही है।

विकास योजनाओं का ठहराव और सफाई व्यवस्था पर सवाल-

जितेन्द्र दत्ता ने बताया कि 2023 की बोर्ड बैठक में स्वीकृत योजनाओं में से उनके वार्ड में केवल दो कार्य ही अब तक कराए गए हैं, जो बेहद निराशाजनक स्थिति है। उन्होंने स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था की बदहाली पर भी नाराजगी जताई और कहा कि दशहरा अंधेरे में बीता, जबकि दीपावली के लिए कोई तैयारी नहीं दिख रही।

उनका कहना था कि सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, फिर भी काम सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है और कर्मचारी नियमित वेतन पाते हुए भी लापरवाह बने हुए हैं।

नगर परिषद में मची हलचल-

दत्ता के इस्तीफे से नगर परिषद की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गयी है। हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार से संपर्क करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

वहीं कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी ने कहा कि पार्षदों की शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर परिषद दत्ता का त्यागपत्र स्वीकार करती है या बातचीत के जरिये किसी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाती है।

फोटो कैप्शन:
रक्सौल नगर परिषद की राजनीति में बड़ा उलटफेर — वार्ड पार्षद जितेन्द्र दत्ता ने विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज होकर पद से दिया इस्तीफा।

The politics of Raxaul Municipal Council has heated up, as Ward Councillor Jitendra Dutta resigned, frustrated by the neglect of development works

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts