Motihari | निखिल विजय कुमार सिंह|
बिहार मौसम सेवा केंद्र, पटना द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार पूर्वी चम्पारण जिले में 160 से 200 मिमी तक अतिवृष्टि होने की संभावना जतायी गयी है। इस वजह से जिले में फ्लैश फ्लड, जलजमाव और नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि की आशंका व्यक्त की गयी है।
प्रशासन ने अधिकारियों को किया अलर्ट–
सभी अंचलाधिकारी और कार्यपालक अभियंता (तटबंध) को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में फ्लैश फ्लड, जलजमाव या तटबंध में क्षरण (raincut) जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला आपातकालीन संचालन केंद्र को दें।
इसके लिए दूरभाष नंबर 06252-242418 और मोबाइल नंबर 9199972558 जारी किए गये हैं।
लगातार वर्षा और वज्रपात से स्वास्थ्य पर खतरा–
जिले में हो रही लगातार बारिश और वज्रपात को देखते हुए स्वास्थ्य एवं जन-सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जतायी गयी है।
डीएम ने जारी किया आदेश, 4 अक्टूबर को सभी स्कूलों में छुट्टी–
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी, पूर्वी चम्पारण ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किया है।
इसके तहत दिनांक 04.10.2025 (शनिवार) को जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों — नर्सरी, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर कक्षा 12 तक — में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेगा।
अभिभावकों और छात्रों से प्रशासन की अपील–
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे इस सूचना को संज्ञान में लें और घर पर सुरक्षित रहें।
विद्यालय प्रबंधन को आदेश के अनुपालन हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि सुरक्षित रहें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।
Motihari | Heavy Rain Alert in East Champaran, All Schools Remain Closed Saturday