Motihari |Raxaul |अनिल कुमार|
एसएसबी कमांडेंट संजय पाण्डेय सहित कई अधिकारियों और जवानों ने किया रक्तदान
रक्सौल। अनिल कुमार।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रक्सौल के वाहिनी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन सदर अस्पताल, मोतिहारी के सहयोग से किया गया।
अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस विशेष शिविर में 47वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट संजय पाण्डेय, द्वितीय कमान अधिकारी संजय रावत, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और काफी संख्या में जवानों ने जीवनरक्षक रक्तदान किया।
चिकित्सा कमांडेंट के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
शिविर का आयोजन 47वीं वाहिनी एसएसबी के चिकित्सा कमांडेंट डॉ. निशिकांत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसमें उप कमांडेंट दीपक कृष्ण तथा सदर अस्पताल मोतिहारी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीरज कुमार भी उपस्थित रहे।
78 यूनिट रक्त संग्रहीत
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीरज कुमार ने जानकारी दी कि इस रक्तदान शिविर में कुल 78 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। उन्होंने इस पहल को समाजहित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद होगी बल्कि रक्तदान के प्रति लोगों में नई जागरूकता भी आएगी।
Motihari | Raxaul | SSB 47th Battalion Commandant Sanjay Pandey along with several officers and jawans donated blood
Motihari, Raxaul Indo- Nepal Border, SSB 47th Battalion, Commandant Sanjay Pandey, several officers and jawans, donated blood, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान,












