स्वर्ण व्यवसायी रुपये वसूली कर लौट रहे थे, तभी वाहन जाँच के दौरान घटना हुई।
छपरा संवाददाता।
सारण जिले के मकेर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को एक व्यापारी से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने व्यवसायी से छीने गये रुपये बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इस घटना की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि थानाध्यक्ष के साथ उनका ड्राइवर भी रुपये छीनने में संलिप्त था।
व्यापारी से छीने गये रुपये–
कोलकाता के एक स्वर्ण कारोबारी रुपये वसूल कर छपरा से वापस लौट रहे थे। रास्ते में मकेर थाना गश्ती टीम निकली हुई थी। पुलिस टीम ने व्यवासायी की गाड़ी वाहन जाँच के लिए रोक ली।
मकेर थानाध्यक्ष वाहन जांच के दौरान उनकी गाड़ी रोककर जांच करने लगे। व्यापारी ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष और उनके चालक अनिल कुमार ने मिलकर जबरन 32 लाख रुपये छीन लिए।
डरे सहमे व्यापारी ने दी परिजन व अधिकारियों को जानकारी–
घटना के बाद डरे हुए व्यापारी ने अपने स्वजनों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद मामला सारण डीआईजी निलेश कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के संज्ञान में आया।
व्यवसायियों का संघ हुआ था एकजुट-
दरअसल परिजन के अलावा सारण जिला के स्वर्ण व्यवसाइयों तक बात पहुंचती है। व्यवसायिगण एकजुट हो आला अधिकारियों को सूचित करते हैं।
शुक्रवार की रात डीआईजी व एसपी कुछ स्वर्ण कारोबारी और पीड़ित के साथ भेल्दी थाना पहुंचे। वहां पहचान कराई गयी। जहाऑ पीड़ित व्यवसायी ने मकेर थानाध्यक्ष की पहचान की।
जांच के बाद गिरफ्तारी–
शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोप सही पाए जाने पर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में शामिल वाहन चालक अनिल कुमार की तलाश जारी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी–
घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।