spot_img
Wednesday, December 4, 2024
spot_img
HomeBreakingफल विक्रेता का शव बरामद, पत्नी पुलिस हिरासत में, हो रही पूछताछ

फल विक्रेता का शव बरामद, पत्नी पुलिस हिरासत में, हो रही पूछताछ

-

 

Raxaul crime news by अनिल कुमार।

हरैया थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने एक फल विक्रेता के शव रविवार को बरामद किया गया है। बाद में स्थानीय लोगों से विशेष जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी को पुलिस हिरासत में ले लिया। मृतक शेख रेयाजुल मियां था। वह यहां पर किराये के मकान में रहकर फल का व्यवसाय करता था।

फल विक्रेता के आत्महत्या करने की बात सामने आयी, लेकिन बाद में मामले में कुछ नए तथ्य आने पर पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़ कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

घटना की जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली थी कि प्रेमनगर अहिरवा टोला में किराया का कमरा लेकर रहने वाले शेख रेयाजुल मियां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस टीम को भेज कर शव को अभिरक्षा में लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी चंदा खातून को पुलिस हिरासत में लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध किसी गैर मर्द से थे, जिसको लेकर दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था।बीते बीते शनिवार की रात भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद यह घटना घटित हुई है। 

हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की वैज्ञानिक पद्धति से जांच में जूटी है। रेयाजुल के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर इस प्रकरण में प्रंचम द्ष्टया कथित दोषी उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। 

शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि रेयाजुल यहां 7 साल से अधिक समय से रहता था और फल बेच कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोटो -फल विक्रेता का शव बरामद,लोगो की भीड़

Body of fruit seller recovered, wife in police custody, interrogation underway

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts