पटना से जितेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट।
पशुपालन विभाग ने लिया बड़ा फैसला
पटना। बिहार सरकार ने राज्य से मछली के निर्यात (एक्सपोर्ट) की दिशा में कदम बढ़ाया है। हालाँकि बिहार की मछलियाँ पहले से भी विदेश निर्यात हो रही थीं । लिहाज़ा अब बिहार की ज़्यादा मात्रा में मछलियाँ विदेशों तक पहुँचेंगी।
इसके लिए पशुपालन विभाग ने एक निर्यात-केन्द्रित इकाई (Export-Oriented Unit) बनाने का निर्णय लिया है।
अधिकारी ने दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
इस विषय पर हुई समीक्षा बैठक में विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि मछली का निर्यात जल्दी शुरू किया जा सके।
मछली उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर
बिहार में मछली पालन तेजी से बढ़ रहा है। मछली उत्पादन के मामले में बिहार पूरे देश में चौथे स्थान पर है। यह राज्य के मछली पालकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि और अवसर है। अब निर्यात शुरू होने से उन्हें अधिक आमदनी और बाजार मिलने की संभावना है।