बेतिया | अवधेश शर्मा।
योग भारती ट्रस्ट की बैठक-
बेतिया में 21 जून 2025 को होने वाले 12वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर क़रीब एक महीने पूर्व से ही तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए एक महत्वपूर्ण बैठक सोआ बाबू चौक स्थित होटल स्वराज में आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति रामदयाल प्रसाद ने की।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग-
बैठक में कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। इनमें डॉ. अनिल मोटानी, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य जितेन्द्र प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व निगम पार्षद श्री विजय रंजन ठाकुर, योगाचार्य श्री जगदेव प्रसाद, सह-संयोजक श्री अभिमन्यु मधु, और डॉ. श्याम चंद्रगुप्त प्रमुख रूप से शामिल थे।
पिछले साल का सफल आयोजन-
योग भारती ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी योगाचार्य श्री विजेंद्र कश्यप ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष महाराज स्टेडियम में करीब 2000 लोगों ने योग दिवस में भाग लिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री जनक राम, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और डॉ. सुशील चौधरी ने की थी।
इस बार नगर भवन में होगा आयोजन–
इस बार गर्मी को देखते हुए योग दिवस का आयोजन नगर भवन में करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यह तय किया गया कि कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी – चाहे वे धार्मिक संगठन हों, सामाजिक समूह हों या राजनीतिक क्षेत्र के सम्मानित लोग।
1 जून को अगली बैठक-
इस आयोजन की बेहतर तैयारी के लिए 1 जून 2025 को एक और बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रचार-प्रसार, कार्यक्रम के संयोजन और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा होगी, ताकि कार्यक्रम और भी दिव्य और भव्य बनाया जा सके।
योग चिकित्सा शिविर भी होंगे आयोजित-
योगाचार्य श्री जगदेव प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार होगा। इसके साथ ही बेतिया के विभिन्न स्थानों पर योग चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ लोगों को ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, अस्थमा और जोड़ संबंधी रोगों की जांच और उनसे निपटने के लिए योग अभ्यास करवाया जाएगा।
निष्कर्ष
बेतिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजकों का उद्देश्य है कि इस बार यह कार्यक्रम और भी भव्य, व्यवस्थित और प्रभावशाली हो ताकि अधिक से अधिक लोग योग के लाभों से जुड़ सकें और एक स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ाया जा सके।
bettiah| grand-preparations underway before one month in-bettiah-for-international-yoga-day-2025