पटना जिला अंतर्गत पुनपुन के वाजिदपुर गांव में बिहार के प्रखर दलित नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. महावीर पासवान की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।
पटना से स्थानीय संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्ह। 15 नवंबर
पटना जिला अंतर्गत पुनपुन के वाजिदपुर गांव में बिहार के प्रखर दलित नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. महावीर पासवान की 25वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।
इस अवसर पर पुनपुन क्षेत्र के लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद किया।
कार्यक्रम में स्व. महावीर पासवान के पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र पासवान, वरिष्ठ पत्रकार एमएम पिक्कू, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अजय पासवान, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता दीपक अभिषेक, डॉ. कमलकांत, मानवाधिकार की उपाध्यक्ष आशा देवी, और वरीय लेखक सिद्धार्थ मोहन कवि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बेबाक, सूझ-बूझ से भरे, कर्मठ एवं मर्यादित व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम का आयोजन चार बार विधायक एवं कई विभागों के मंत्री रहे स्व. महावीर पासवान के पुत्र जितेन्द्र पासवान, भानु प्रताप, विश्वजीत कुमार, पौत्र रत्न सेन एवं परिजन राजनाथ पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश पासवान, विजय पासवान, गोरख पासवान, देवेन्द्र पासवान और संतोष पासवान द्वारा किया गया।
सुबह से ही पासवान परिवार के घर पर शुभचिंतकों, परिजनों और मित्रों का तांता लगा रहा। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के लोगों ने भी भारी संख्या में स्व. महावीर पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
25th Death Anniversary of Bihar’s Prominent Dalit Leader and Former Minister Mahavir Paswan Commemorated photo-deshvani “today’s badi” “taaja khabar”