उप-शीर्षक 1: पाकिस्तान की हिरासत में गए थे पूर्णम कुमार शॉ
23 अप्रैल को पंजाब के फिरोज़पुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। करीब 20 दिनों बाद अटारी बोर्डर से हुई सकुशल वापसी।

उप-शीर्षक 2: शांति से हुआ जवान का वापस सौंपना
BSF सूत्रों के अनुसार, आज सुबह उन्हें भारत को वापस सौंप दिया गया, और यह प्रक्रिया अमृतसर के अटारी जॉइंट चेक पोस्ट के जरिए पूरी हुई। जवान को सौंपने की यह कार्रवाई शांतिपूर्वक और तय प्रोटोकॉल के अनुसार की गयी।
उप-शीर्षक 3: किसानों की सुरक्षा में थे तैनात
जानकारी के अनुसार, पूर्णम कुमार शॉ उस टीम का हिस्सा थे जो सीमा पर काम कर रहे किसानों की सुरक्षा कर रही थी। इसी दौरान वे अनजाने में सीमा पार कर गए, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई।
निष्कर्ष:
BSF जवान की सुरक्षित वापसी से उनके परिवार और बल में राहत की भावना है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कितनी सतर्कता से काम करना पड़ता है, जहां एक छोटी चूक भी उन्हें दूसरे देश की हिरासत में पहुँचा सकती है।