देश वाणी | संवाददाता|
स्कूल मैदान से मिलीं दोनों गाड़ियाँ–
पूर्वी चम्पारण के भोपतपुर थाना क्षेत्र के बझिया बाजार स्थित एक स्कूल के खेल मैदान में दो बोलेरो गाड़ियाँ संदिग्ध हालत में पाई गईयीं। ये गाड़ियाँ बारात की अन्य गाड़ियों के बीच खड़ी थीं, जिससे इन पर तुरंत शक हुआ।
पुलिस को गश्ती के दौरान मिली सूचना–
भोपतपुर थाने में तैनात पीटीसी जितेंद्र कुमार दास को गश्त के दौरान उच्च अधिकारियों से सूचना मिली कि चोरी की गाड़ियाँ क्षेत्र में लाई जा रही हैं। सूचना के बाद पुलिस ने बझिया बाजार के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया।
पुलिस को देखकर भागे तीन संदिग्ध–
जैसे ही पुलिस को पता चला कि स्कूल के मैदान में चोरी की गाड़ियाँ खड़ी हैं, टीम मौके पर पहुँची। तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए।
स्थानीय लोगों और चौकीदार से पहचान–
स्थानीय लोगों से जब गाड़ियों की पहचान करवाई गई, तो कई लोगों ने इन्हें चोरी की गाड़ियाँ बताया, लेकिन कोई भी आधिकारिक गवाह नहीं बन सका। बाद में गांव के चौकीदार की मदद से गाड़ियों के असली मालिकों और संभावित वाहन चोरों की पहचान कर ली गई।
आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी–
भोपतपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीनों फरार आरोपियों की पहचान हो गई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Motihari |Two Suspected Stolen Bolero Vehicles Seized in Bhopatpur, Thieves Flee the Scene