मोतिहारी| तुरकौलिया से आशा कुमारी |
✦ छतौनी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तारी–
तुरकौलिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अशरफ आलम को गिरफ्तार कर लिया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी शहर के छतौनी बस स्टैंड के पास से की गई।
✦ 2023 में की थी लूट, पुलिस कर रही थी तलाश
अशरफ आलम, सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ाबौधा गांव निवासी अख्तर अली का बेटा है। उस पर 13 मार्च 2023 को एनएच-28 पर सेमरा बेला छपरा स्थित पेट्रोल पंप के पास हथियार के बल पर लूटपाट का आरोप है।
उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के कर्मी वरुण कुमार झा से लैपटॉप और ₹6590 नकद लूट लिए थे।
एफआईआर दर्ज, इनाम की घोषणा–
इस घटना को लेकर मधुबनी जिले के महरैल गांव निवासी वरुण कुमार झा ने संबंधित थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।
घटना के बाद से अशरफ फरार था, जिस पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने ₹20,000 के इनाम की घोषणा की थी।
चिरैया थाना में भी हैं मामले दर्ज–
अशरफ आलम पर चिरैया थाना क्षेत्र में लूट और आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज है। वह कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
✦ छापेमारी टीम में अधिकारी और जवान शामिल–
गिरफ्तारी के दौरान छापेमारी टीम में एएसपी शिवम धाकड़, प्रभारी थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, एसटीएफ और छतौनी पुलिस के जवान शामिल थे।
✦ न्यायिक हिरासत में भेजा गया–
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अशरफ आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
▶ तस्वीर में:
तुरकौलिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया ₹20,000 का इनामी बदमाश अशरफ आलम। Photo- DeshVani
Motihari | Turkauliya | Rs 20,000 Rewarded Criminal Ashraf Alam Arrested by Turkaulia Police in Loot Case
Accused Ashraf was absconding since 2023 Semra NH Loot Incident