spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीसेवा पखवाड़ा 2025 के तहत विद्युत विभाग की पहल: दुर्गा पूजा पंडालों...

सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत विद्युत विभाग की पहल: दुर्गा पूजा पंडालों पर हाइटेक ‘सेल्फी प्वाइंट’

-

रक्सौल। अनिल कुमार।
‘सेवा पखवाड़ा 2025’ के अवसर पर विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने और जागरूक बनाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम संचालित किए। इन्हीं गतिविधियों की श्रृंखला में अब विभाग ने दुर्गा पूजा उत्सव को और खास बनाने के लिए श्रद्धालुओं हेतु हाईटेक ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित करने की अनूठी पहल की है।


सुरक्षा के साथ मनोरंजन का संगम-

रक्सौल अनुमंडल में चिन्हित पूजा पंडालों पर आकर्षक हाईटेक सेल्फी प्वाइंट तैयार किए जा रहे हैं। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन करने के बाद इन प्वाइंट्स पर अपनी यादगार तस्वीरें खिंचवा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी पूजा पंडालों के आसपास लगे बिजली के पोलों को सुरक्षित ढंग से कवर कर दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बिजली पोल व तारों से दूरी बनाए रखें। किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल मदद के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।


मुफ्त बिजली योजनाओं पर जोर और उपभोक्ताओं का सम्मान-

सेवा पखवाड़ा के दौरान विशेष शिविर लगाए गए, जिनमें शून्य खपत वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया। यह उनकी योजनाओं के प्रति सजगता को दर्शाता है।
शिविर का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना रही, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई से 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जा रही है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी भी दी गई, जिसके तहत सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना उपभोक्ताओं को अक्षय ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।


साइबर ठगी से बचाव और तुरंत समाधान-

विद्युत एसडीओ सुनील रंजन ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी साइबर ठगी से बचाने के लिए व्यापक अभियान चला रहा है। शिविरों में उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए और मुफ्त बिजली योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

शिविरों में उपभोक्ताओं की शिकायतों जैसे स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी, बिल सुधार, भुगतान, नए कनेक्शन, कृषि बिजली कनेक्शन, गलत रीडिंग और खराब मीटर से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।
रक्सौल सब डिविजन में 14 और घोड़ासहन सब डिविजन में 9 मामलों का सफल समाधान तुरंत किया गया।


अधिकारियों की मौजूदगी और निरीक्षण-

कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान लेखा पदाधिकारी अनुज कुमार, आईटीएम मनोज कुमार, आशीष आनंद, कनीय अभियंता मनीष कुमार, रवि कुमार सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

फोटो: सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत दुर्गा पूजा पंडालों पर विद्युत विभाग का हाईटेक ‘सेल्फी प्वाइंट’


Motihari | Raxaul | Under Seva Pakhwada 2025: Power Department’s Unique Initiative – Hi-tech ‘Selfie Point’ at Durga Puja Pandals

Motihari, Raxaul Indo-Nepal border, Under Seva Pakhwada 2025, Power Department’s, Unique Initiative, Hi-tech ‘Selfie Point’, Durga Puja Pandals,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts