“जेपी सेनानी” की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित व “सहभोज” का आयोजन।
उत्तर बिहार प्रांत संघचालक प्रो. राज किशोर सिंह भी मौजूद
Motihari/ Raxaul/ Nepal boarder aread today’sTopNews by अनिल कुमार।
मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में रक्सौल के मौजे स्थित जेपी सेनानी स्व. शंकर प्रसाद सर्राफ के परिसर में समरसता का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर बिहार प्रांत संघचालक प्रो. राज किशोर सिंह ने भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जेपी सेनानी की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सहभोज का आयोजन हुआ।
मंच के विभाग संयोजक सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया –
चूड़ा, दही, गुड़ और तिलवा जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों का सहभोज किया गया। यह आयोजन समाज में धर्म, जाति और वर्ग की सीमाओं को तोड़ने और समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया।
सहभोज में विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सुरेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद, संतोष कुमार सर्राफ, सतीश कुमार सर्राफ, जदयू नेता सन्नी पटेल समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो: मकर संक्रांति के अवसर पर समरसता पर्व का दृश्य।फोटो- देशवाणी।