रक्सौल। अनिल कुमार।
नशीले पदार्थ कारोबार के अभियुक्त को हरैया थाना की पुलिस ने पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस को एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में इसकी तलाश थी। गिरफ्तार अभियुक्त नागा रोड निवासी अखिलेश गुप्ता है।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि
रक्सौल के नागा रोड वार्ड संख्या 11 निवासी अखिलेश गुप्ता को एनडीपीएस के दो मामलों में पुलिस तलाश कर रही थी। सूचना के आधार पर पता चला कि अखिलेश भेड़िहारी गांव में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश गुप्ता की एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में तलाशी चल रही थी।
फोटो: नशीली पदार्थ कारोबारी को हरैया थाना पुलिस ने पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा।