रक्सौल|अनिल कुमार|
व्यवसायी से ठगी की कोशिश, एसपी ने की कार्रवाई –
रकसौल के व्यवसायी को झूठे अपहरण केस में फंसाकर और पुलिस अधिकारियों के नाम पर रुपये मांगने के गंभीर मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय से लिखित शिकायत की।
छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी शिवपूजन शर्मा को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह साफ हुआ कि शिवपूजन इस पूरे मामले में बिचौलिया की भूमिका निभा रहा था।
नारकोटिक्स तस्करों के पर नकल कसने के बाद लगतानहै कि मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात की नजर अब थाना दलालों पर आ गयी है।
व्यवसायी से मांगे गए थे पांच लाख रुपये-
व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने शिकायत में बताया कि उन्हें एक झूठे अपहरण मामले में फंसाया गया। इसके बाद उनके दुकान से 1 लाख 8 हजार रुपये का सामान भी मंगवाया गया। साथ ही, केस से नाम हटवाने के बदले में 5 लाख रुपये की मांग की गई थी।
डीआईजी के आदेश पर शुरू हुई जांच-
जैसे ही डीआईजी हरिकिशोर राय को मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी शिवपूजन शर्मा को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह साफ हुआ कि शिवपूजन इस पूरे मामले में बिचौलिया की भूमिका निभा रहा था।
इंस्पेक्टर निलंबित, अन्य अधिकारियों पर भी जांच जारी-
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा को दो दिन पहले ही निलंबित कर दिया गया था। डीआईजी खुद रक्सौल पहुंचे और जांच का नेतृत्व किया। अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी गहराई से जांच की जा रही है।
एसपी का बयान: दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा-
“कुछ और लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
निष्कर्ष: प्रशासन सख्त, अपराधियों पर नकेल
इस पूरे मामले ने पुलिस और प्रशासन की साख पर सवाल खड़ा किया है, लेकिन अब जांच तेज कर दी गई है और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।