रक्सौल | अनिल कुमार |
सुरक्षा जांच में पकड़ में आए तस्कर
। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सुरक्षा जांच के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों टमटम गाड़ी से नेपाल से भारत आ रहे थे। जांच के दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिससे जवानों को शक हुआ।
शरीर में छुपा रखा था गांजा
SSB के जवानों ने जब दोनों संदिग्धों की शरीर से तलाशी ली, तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। तस्करों ने बड़ी चालाकी से अपने शरीर में गांजा छुपा रखा था, जिससे ऊपर से किसी को शक न हो। तलाशी के दौरान उनके शरीर से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा ज़ब्त किया गया।
तस्करों की पहचान और पृष्ठभूमि
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान पश्चिम चंपारण, नौतन के निवासी मोती चंद्र (पिता – जवाहिर राम) और नंदपुर बैरिया के उमेश पटेल (पिता – नगीना पटेल) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी कई बार इसी तरीके से गांजा की तस्करी कर चुके हैं।
गांजा सप्लाई का नेटवर्क उजागर करने की कोशिश
तस्कर नेपाल से गांजा लाकर भारत के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे। वर्तमान में एसएसबी ने दोनों आरोपितों को हरैया थाना के हवाले कर दिया है। थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि पूछताछ चल रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां भेजा जाना था।
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी जांच जारी
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। इसी सतर्कता के चलते यह तस्करी पकड़ी जा सकी। अब पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
फोटो कैप्शन:
नेपाल से गांजा ला रहे दो तस्कर मैत्री पुल पर गिरफ्तार — शरीर में छुपा रखा था 3.7 किलो गांजा
Motihari | Raxaul| When SSB searched two youths coming from Nepal, 3.7 kg of cannabis was found hidden inside their clothes and taped to their bodies.