spot_img
Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeबिहारछठ पूजा पर आरपीएफ व जीआरपी का रक्सौल रेलवे जंक्शन पर विशेष...

छठ पूजा पर आरपीएफ व जीआरपी का रक्सौल रेलवे जंक्शन पर विशेष जांच अभियान

-

रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर प्रवासियों और रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को  रक्सौल रेलवे जंक्शन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। 

यह अभियान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चलाया है। रक्सौल से  खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में यह जांच की गयी। आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतु राज कश्यप ने बताया कि छठ के मद्देनजर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर के विशेष निर्देश पर शनिवार को रक्सौल में यह अभियान शुरू हुआ। आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतु राज कश्यप ने   इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छठ पर्व को देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

शनिवार को ट्रेन संख्या 15273, 13021, 13022, 15558, 05210, 05542, 05518, 05213, और 05507 में चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लाउड हेलर से घोषणाएँ भी की गईं।

इस अभियान में आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

इस अभियान में आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Special Inspection Campaign by RPF and GRP at Raxaul Railway Junction for Chhath Puja. Photo- DeshVani

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts