घटना से मचा हड़कंप, छत के रास्ते घर में घुसे परिजन
रक्सौल | अनिल कुमार|
पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंटोका गांव में रविवार को एक नाबालिग छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। 16 वर्षीय मृत छात्रा की पहचान शिवांगी के रूप में हुयी है, जो हाल ही में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा दे चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना से गांव में सनसनी फैल गयी।
मां और भाई की गैरमौजूदगी में मिली लाश
बताया गया कि घटना के समय शिवांगी घर में अकेली थी। जब उसका भाई स्कूल से लौटा और दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। थोड़ी देर में मां भी पहुंचीं, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते घर में प्रवेश किया गया। अंदर जाकर देखा गया तो सीढ़ी की रेलिंग से शिवांगी का शव लटका हुआ मिला।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पुलिस जांच में जुटी
परिजन आनन-फानन में शिवांगी को डंकन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही फॉरेंसिक (एसएसएल) टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है।
परिजनों का दावा: आत्महत्या नहीं, यह हत्या है
शिवांगी के परिजनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उनका आरोप है कि किसी ने उसे मारकर फंदे से लटका दिया है। पुलिस ने भी बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शव पर निशान संदिग्ध, पुलिस ने जताई शंका
थानाध्यक्ष किशन कुमार के अनुसार, मृतका के गले पर बने निशान नियमित आकार के हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। मृतका के पिता भगवान साह शिमला में काम करते हैं, जबकि शिवांगी अपनी मां और भाई के साथ पंटोका गांव में रहती थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, सभी पहलुओं की हो रही जांच
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन: नाबालिग लड़की का शव फंदे से लटका मिला, मौके पर जुटी भीड़।