Motihari |Raxaul|अनिल कुमार|
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई–
रक्सौल। अनिल कुमार। जीआरपी पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब ज़ब्त की है।
झाड़ी में छिपाकर रखी गई शराब–
जीआरपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर तांगा स्टैंड के पूरब झाड़ी के पास गड्ढे की जॉंच की गयी। इस दौरान पुलिस ने मैकडॉवेल व्हिस्की की छह बोतलें, कंटेसा रम की तीन बोतलें और बडवाइजर बीयर के 19 पीस बरामद किए। सभी बोतलें तस्करी के इरादे से गड्ढे में छिपाकर रखी गयी थीं।
अभियुक्तों की तलाश जारी–
छापेमारी के दौरान किसी भी अभियुक्त को पकड़ नहीं पाया गया। जीआरपी का कहना है कि शराब तस्करी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
सीमा क्षेत्र में बढ़ती तस्करी की घटनाएं–
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद सीमा क्षेत्रों में शराब की अवैध ढुलाई और भंडारण लगातार जारी है। यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसके तहत पुलिस ने तस्करों को कड़ी चेतावनी दी है।
फोटो – तस्करी की ब्रांडेड शराब ज़ब्त
Motihari Raxaul Branded Liquor Hidden in Pits Near Bushes Seized at Tanga Stand in Raxaul
Motihari, Indo- Nepal Border Raxaul, Branded Liquor, Hidden in Pits, Near Bushes, Seized at Tanga Stand, in Raxaul