रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
भारत विकास परिषद की अन्नपूर्णा रसोई सेवा के अंतर्गत रक्सौल में सोमवार को करीब 500 लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया गया।
शहर के मुख्य पथ पर स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप आयोजित इस सेवा कार्य की शुरुआत मां अन्नपूर्णा को भोग लगाने के साथ हुई, जिसके बाद जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।
परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह और सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि भारत विकास परिषद बीते सोलह महीनों से सेवा, सहयोग, समर्पण और राष्ट्र सेवा की भावना को लेकर इस मुहिम को निरंतर चला रही है।
इस सेवा का उद्देश्य गरीब, असहाय, दैनिक मजदूर, रिक्शा, ठेला और टेंपो चालकों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है।
संगठन सचिव सुनील कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि परिषद की इस मुहिम में सभी सहयोग कर सेवा का हिस्सा बन सकते हैं और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
इस अवसर पर नरेश मित्तल, अजय मस्करा, विष्णु मस्करा, अमित जालान, सीताराम गोयल, सुनील कुमार, विवेक मित्तल, राम एकबाल प्रसाद, और भगवती सर्राफ सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Bharat Vikas Parishad Provides Free Meals to around 500 People
Free meals provided under Annapurna Rasoi Seva. Photo-Desh Vani