रक्सौल। अनिल कुमार।
विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित भानगढ़ टोली में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण अड्डे पर छापेमारी की।
सूचना पर हुई कार्रवाई में पुलिस टीम शामिल-
सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में एसआई विकास कुमार, रवि कुमार सहित सशस्त्र बलों की एक टीम शामिल रही।
पुलिस दल ने मौके से लगभग पाँच हजार लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब को बरामद कर वहीं नष्ट कर दिया। इसके साथ ही शराब बनाने में प्रयोग होने वाले ड्रम, बर्तन और अन्य सामग्री को भी जब्त कर नष्ट किया गया।

चुनावी माहौल में अवैध कारोबार पर लगेगा अंकुश-
बताया जाता है कि चुनावी माहौल में शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अभियान चला रही है। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
पुलिस की लोगों से अपील-
पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध कारोबारी की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
फोटो, वीडियो – विधानसभा चुनाव से पूर्व लक्ष्मीपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट
Motihari | Raxaul | Before the assembly elections, Raxaul police destroyed 5,000 liters of semi-finished liquor in Laxmipur and seized several pieces of equipment.