spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल में डोली यात्रा संग मां दुर्गा के आसन का स्वागत, भक्ति...

रक्सौल में डोली यात्रा संग मां दुर्गा के आसन का स्वागत, भक्ति और उल्लास में डूबी नगरी

-

रक्सौल। अनिल कुमार।

मां दुर्गा का पट खोलते ही उमड़े श्रद्धालु, जगमग रोशनी और भक्ति गीतों से महका वातावरण

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को रक्सौल में मां दुर्गा के आसन के स्वागत हेतु परंपरागत डोली यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु मां की जयकार करते हुए पूरे शहर को भक्ति रस में सराबोर करते नजर आए।

गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

डोली यात्रा कौड़ीहार चौक, कोईरिया टोला नहर चौक, लक्ष्मीपुर, नागा रोड बाबा मठियां, सब्जी मंडी, मछली बाजार, चावल बाजार, लोहार पट्टी, बैंक रोड, रामजी सिंह चौक, आश्रम रोड, रेलवे स्कूल और बड़ा परेऊआ से होकर निकली। जगह-जगह पूजा समितियों ने रंग-बिरंगे झांकी और गाजे-बाजे के साथ यात्रा का स्वागत किया। माता के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और माहौल भक्तिमय हो गया।

पूजन और आमंत्रण की विधि

रक्सौल के नागा रोड स्थित भव्य पूजा पंडाल। फोटो- DeshVani

यात्रा बेल पूजन स्थल तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक बेल पूजन कर मां दुर्गा का आमंत्रण किया। इस दौरान पंडित अजय उपाध्याय, पंडित नयन मिश्रा, पंडित उमेश मिश्रा और पंडित भूपेंद्र मिश्रा ने पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद मां दुर्गा का पट खोल दिया गया। पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला।

दुल्हन की तरह सजा शहर

दशहरा पर्व को लेकर पूरे रक्सौल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सड़कों के डिवाइडर पर पूजा समितियों ने रंगोली, विद्युत लाइटिंग और झिलमिल झालरें लगाई हैं। शाम ढलते ही झिलमिल रोशनी से पूरा शहर जगमगाने लगा और दृश्य ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा नगर किसी भव्य उत्सव में डूबा हो।

पंडालों की आभा और भक्तिमय वातावरण

पंडालों को दूधिया और स्वर्णिम रोशनी से सजाया गया है, जो भक्तों को आकर्षित कर रही है। विभिन्न स्थलों पर मां दुर्गा के भजन और जागरण कार्यक्रमों की ध्वनि वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक बना रही है। सजाए गए पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं अलौकिक आभा के साथ भक्तों को दर्शन दे रही हैं। प्रतिमाओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

आस्था और समरसता का संगम

इस आयोजन ने धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक उत्साह और सामाजिक एकजुटता का ऐसा माहौल बनाया कि पूरा शहर मां दुर्गा की कृपा पाने की भावना से भावविभोर हो उठा। श्रद्धालु केवल दर्शन ही नहीं कर रहे थे, बल्कि अपनी भावनाओं और भक्ति में खोकर इस पर्व को उत्सव की तरह जी रहे थे।


Motihari | Raxaul| Arrival of Goddess Durga’s Throne with Doli Procession in Raxaul, City Immersed in Devotional Fervor

Motihari, Raxaul Nepal border, Arrival of Goddess Durgas, Throne with Doli Procession, in Raxaul, City Immersed in Devotional Fervor

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts