spot_img
Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीडॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह में जनसैलाब उमड़ा, जागरूकता रैली निकाली...

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह में जनसैलाब उमड़ा, जागरूकता रैली निकाली गयी

-


अम्बेडकर चौक पर हुआ भव्य आयोजन

रक्सौल (अनिल कुमार)। शहर के अम्बेडकर चौक पर अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में संविधान निर्माता और विश्व ज्ञान के प्रतीक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।

कार्यक्रम की शुरुआत मंच के संस्थापक मुनेश राम और राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पूर्व एचएम जगन रामसज्जन पासवान द्वारा केक काटकर की गयी।


माल्यार्पण कर जताई कृतज्ञता

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अम्बेडकर जी के समाज सुधार और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया।


शहर में निकाली गई जागरूकता रैली

इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश पासवान, पंकज पासवान, शिवजी राम, रामपुकार भारती, शिव कुमार, ताराचंद राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली गाजे-बाजे और ‘बाबा साहेब अम्बेडकर अमर रहें’ के नारों के साथ पूरे शहर में भ्रमण करती हुई खेमचंद-ताराचंद महाविद्यालय में जाकर समाप्त हुई, जहां जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।


नशामुक्त और शिक्षायुक्त भारत का संकल्प

मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि –

“हर बच्चे को स्कूल से जोड़कर और उन्हें वैज्ञानिक शिक्षा देकर ही प्रबुद्ध भारत का निर्माण संभव है।”
उन्होंने यह भी कहा कि समाज को नशा, अंधविश्वास और पाखंड से मुक्त करने में युवाओं की भूमिका अहम है, और यही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


सैकड़ों लोगों की भागीदारी

इस कार्यक्रम में श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता, भाग्य नारायण साह, दीपक कुमार, समाजसेवी नुरुल्लाह खान, गौतम कुमार राम, कामोद राम, मनोज पासवान, विक्रांत पासवान, अनुप्रिया, अभिनव राज समेत मंच के हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


फोटो कैप्शन:
डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जयंती समारोह का आयोजन, रक्सौल।

Ambedkar Jayanti Celebrated with Enthusiasm at Raxaul

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts