spot_img
Tuesday, July 15, 2025
HomeBreakingरक्सौल से सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन फिर शुरू, अब नये रूट मुजफ्फरपुर...

रक्सौल से सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन फिर शुरू, अब नये रूट मुजफ्फरपुर होते जाएगी आनंद विहार

-


रक्सौल से दिल्ली के लिए फिर दौड़ेगी सत्याग्रह एक्सप्रेस।

रक्सौल। अनिल कुमार।
रक्सौल से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को एक बार फिर से सोमवार से परिचालित किया जा रहा है। अब यह ट्रेन मुजफ्फरपुर होते हुए आनंद विहार तक जाएगी।

लंबे समय से ट्रेन के बंद रहने के कारण परेशान यात्रियों को अब राहत मिली है। ट्रेन सेवा बाधित होने से भारत और नेपाल दोनों देशों के नागरिकों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था।


स्थानीय यात्रियों के लिए सुगौली तक की टिकट भी उपलब्ध

स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस में रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध है।
साथ ही, स्थानीय यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सुगौली तक की टिकट जारी करने की व्यवस्था भी की है, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वालों को सहूलियत मिलेगी।


यात्रियों को वेबसाइट से मिली जानकारी

एक यात्री ने बताया कि रविवार रात उन्हें आईआरसीटीसी की वेबसाइट से सूचना मिली कि सत्याग्रह एक्सप्रेस को फिर से बहाल कर दिया गया है और इसका रूट भी बदल दिया गया है। इस जानकारी के मिलते ही उन्होंने तुरंत ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा लिया।


लाइन कार्यों के कारण हुआ था परिचालन स्थगित

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के चालू किए जाने और गोरखपुर-कौसमी के बीच कनेक्शन कार्य के लिए

  • 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री-एनआई वर्क
  • 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई वर्क
    किया जा रहा है।
    इसी कारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था।

दो देशों के यात्रियों पर पड़ा था असर

इस रूट पर ट्रेन सेवा बाधित होने से भारत और नेपाल दोनों देशों के नागरिकों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। अब ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है।


व्यापारियों, छात्रों और मरीजों को होगी बड़ी सुविधा

ट्रेन के फिर से चालू होने से

  • व्यापारियों
  • दिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों
  • इलाज के लिए जाने वाले मरीजों
  • और आम यात्रियों
    को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।

Satyagrah Express Resumes Operations, Bringing Relief to Passengers
Now to Run via Muzaffarpur; Tickets Available up to Sugauli for Local Travelers

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts