spot_img
Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeBreakingनेपाल से लाई जा रही 25 लाख की चरस की खेप जब्त,...

नेपाल से लाई जा रही 25 लाख की चरस की खेप जब्त, तस्करी के आरोपित दो गिरफ्तार

-


सैनिक रोड बेलदारवा के पास चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी।

रक्सौल। अनिल कुमार।
आदापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 187 ग्राम चरस जब्त की है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की क़ीमत 25 ला रुपये आंकी गयी है। वहीं तस्करी के दो आरोपितो को गिरफ्तार किया गया है। यह मादक पदार्थ नेपाल से भारत लाया जा रहा था।


सूचना पर विशेष टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की बड़ी खेप भारत लाई जा रही है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और सैनिक रोड बेलदारवा के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया।


पल्सर बाइक से आ रहे युवकों के पास मिली चरस

चेकिंग के दौरान नेपाल की ओर से आ रही पल्सर मोटरसाइकिल को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 1 किलो 187 ग्राम चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।


गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • विनोद पासवान, पिता – झापस पासवान, निवासी – भरतमहि गांव, हरैया थाना क्षेत्र
  • रामविनय पासवान, पिता – झाकर पासवान, निवासी – भरतमहि गांव, हरैया थाना क्षेत्र

दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।


मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।


फोटो कैप्शन (Image Caption):

नेपाल से लाई जा रही चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की खेप ज़ब्त



Two Drug Smugglers Arrested with Hashish Smuggled from Nepal, Consignment Worth ₹25 Lakh Seized

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts