धमाके से दहला सुगौली का लालपरसा चौक
मोतिहारी | सुगौली | पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित लालपरसा चौक पर शनिवार शाम एक बर्फ फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री मालिक के बेटे पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना ज़ोरदार था कि फ़ैक्ट्री का छप्पर उड़ गया।
पवन सहनी की मौके पर ही गई जान
धमाके के वक्त बर्फ फैक्ट्री में मालिक का पुत्र पवन सहनी और दो मजदूर मौजूद थे। धमाका इतना तेज था कि पवन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सुगौली सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने की पुष्टि, जांच जारी
सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया,
“यह हादसा लालपरसा चौक पर स्थित बर्फ फैक्ट्री में हुआ है। धमाके की जांच की जा रही है और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है।”
पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद है और तकनीकी कारणों की भी जांच की जा रही है।
इलाके में मचा हड़कंप
धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। प्रशासन द्वारा राहत और जांच कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।