मोतिहारी। केसरिया संवाददाता।
जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर केसरिया के ताजपुर चौक पर डॉ मो अंसारी की दुकान पर रेड की है। दुकान से करीब 4 लाख रुपये की नारकोटिक्स (NRS), फ्रेजेबल दवाइयाँ व नियर एक्सपायर्ड व तीन संदिग्ध दवा के नमूने ज़ब्त किए हैं।
जिला प्रशासन की टीम ने केसरिया के ताजपुर चौक पर संजीवनी हेल्थकेयर यूनिट के न्यू दवा बाजार में छापेमारी की गई। इस दौरान एंटीबायोटिक कफ सिरप , ऑइंटमेंट ,नारकोटिक्स (NRS) फ्रेज़ेबल दवाइयाँ, और नियर एक्सपायर्ड दवाइयाँ जब्त की गई हैं। जब्त की गई दवाइयों की अनुमानित लागत 4 लाख रुपये बताई गई है।
दुकान के मालिक डॉक्टर मो० म० आंसारी के खिलाफ माननीय न्यायालय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मोतिहारी के समक्ष अभियोजन दायर किया जाएगा। जाँच के दौरान तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें विश्लेषण के लिए संबंधित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी केसरिया, सुश्री खुशबू कुमारी (दंडाधिकारी), बिजधरी थाना के अधिकारी और औषधि निरीक्षक सहित जाँच दल उपस्थित थे।
Dr. Ansari’s shop in Tajpur, Motihari raided, suspicious and expired medicines worth Rs 4 lakh seized