spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारमोतिहारीराँची से 30 एप्पल मोबाइल चोरी मामल, मोतिहारी पुलिस ने दूसरे शटरकटवा...

राँची से 30 एप्पल मोबाइल चोरी मामल, मोतिहारी पुलिस ने दूसरे शटरकटवा को सीतामढ़ी से दबोचा

-

Motihari|झरोखर PS|

दो दिन पूर्व पूर्वी चम्पारण के घोड़ासहन से गिरफ्तार शटरकटवा की निशानदेही पर झरौखर पुलिस ने दूसरे चोर को सीतामढ़ी से दबोचा

झरौखर पुलिस ने राँची में हुई 30 लाख रुपये की चोरी के मामले में एक और शटरकटवा चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सीतामढ़ी के बसंत खुर्द से हुई है। बीते 7 अगस्त को राँची के मैजेस्टिक गैजेट्स से एप्पल कंपनी के 28 आईफोन चोरी हो गए थे, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये थी।

पूर्वी चम्पारण के घोड़ासहन से दो दिन पूर्व गिरफ्तार हुए शटरकटवा मो. जावेद की निशानदेही पर झरौखर पुलिस ने दूसरे चोर को सीतामढ़ी से दबोचा है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद, चोरी में इस्तेमाल सामान जब्त-

इस मामले में, पहले गिरफ्तार किए गए चोर मोहम्मद जावेद की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे चोर जीतन पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पहने गए कपड़े, टोपी, चप्पल, बैग और लोहे का सावल (रॉड) भी मोहम्मद जावेद के घर से जब्त किया गया है।
फरार चोरों की तलाश जारी

कई राज्यों में दर्ज हैं आपराधिक मामले-

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के कई अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों पर झरौखर थाने के अलावा सुप्पी, मेजरगंज, जमशेदपुर और राँची के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। झरौखर के थानाध्यक्ष मोहम्मद असलम अंसारी के नेतृत्व में इस कार्रवाई में कई पुलिसकर्मी शामिल थे। फिलहाल, इस गिरफ्तारी की सूचना राँची पुलिस को दे दी गयी है।

  • Another “Shutter-Cutter” Thief Arrested in Ranchi Robbery Case
  • One More Shutter-Cutter Gang Member Caught in Ranchi’s 30 Lakh iPhone Heist
  • Second “Shutter-Cutter” Thief Nabbed in Ranchi Apple Gadgets Robbery

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts