Motihari | रक्सौल|
भाई की गिरफ्तारी का झांसा देकर उड़ाए थे एक लाख रुपये, रक्सौल के रहने वाले दोनों अभियुक्त, भेजे गए जेल-
मोतिहारी। साइबर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी से एक लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रक्सौल क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने उनके पास से एक चारपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, तीन बैंक पासबुक और चार हस्ताक्षरयुक्त खाली चेक बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान-
साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में महेंद्र कुमार (हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेउवा निवासी) और राजा कुमार सोनी (रक्सौल ब्लॉक रोड निवासी) शामिल हैं। दोनों ने मिलकर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह इलाके के रहने वाले व्यवसायी आशुतोष कुमार तिवारी से ठगी की थी।
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर रची गई ठगी की साजिश-
अभियुक्तों ने आशुतोष कुमार को फोन कर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनका भाई गंभीर अपराध में पकड़ा गया है। इसके बाद उन्होंने भाई को छोड़ने के बदले एक लाख रुपये की मांग की। भय और चिंता में फंसे आशुतोष ने तुरंत बताए गए बैंक खाते में रुपये जमा करा दिए।
पता चलने पर दर्ज कराई शिकायत-
कुछ देर बाद जब आशुतोष ने अपने भाई से संपर्क किया, तो पता चला कि वह सुरक्षित है और किसी ने उसे नहीं पकड़ा। तब जाकर व्यवसायी को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और ठगों का मोबाइल नंबर व बैंक खाता विवरण भी साझा किया।
तकनीकी जांच से मिली सफलता-
पुलिस ने फोन नंबर और बैंक खाता की जांच के आधार पर कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले हरैया निवासी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर दूसरा आरोपी, राजा कुमार सोनी, रक्सौल स्थित उसके घर से पकड़ा गया।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों अभियुक्त-
साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया–
“दोनों गिरफ्तार साइबर ठगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा शिवम सिंह, प्रियंका कुमारी, सौरभ कुमार आजाद, सिपाही खुशबू कुमारी, गौतम कुमार और नीरज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।”
Motihari | Mahendra and Raja Soni of Raxaul, who cheated a UP businessman by posing as fake police officers, arrested.












