Motihari Crime News|
शहर के ज्ञानबाबु चौक पर भाजपा नेता सह लाइट डेकोरेटर राजन कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। छतौनी के बरियारपुर स्थित चीनी मिल के पास से रविवार रात गिरफ्तार यश ने हत्या से जुड़े कई पहलुओं का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

मालूम हो कि इस हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त राजा सिंह सहित 9 अभियुक्तों यश भी शामिल है। मुख्य अभियुक्त राजा सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
हत्या से उपजा सनसनीखेज मामला–
मोतिहारी के बनियापट्टी क्षेत्र में भाजपा नेता और लाइट डेकोरेटर राजन कुमार की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना मंगलवार की रात हुई, जब ज्ञानबाबू चौक के पास महावीरी झंडा शोभा यात्रा के दौरान दो अखाड़ों—तेलियापट्टी और बनियापट्टी—के बीच विवाद हुआ। पुलिस के मौके से लौटने के बाद अपराधियों ने राजन कुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।
हत्या के पीछे की साजिश और घटनाक्रम–
राजन कुमार की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। उनके पिता अरुण कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कुल 9 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपित राजा सिंह और यश कुमार शामिल हैं। साजिश के तहत पहले राजन को भिड़ंत के बहाने भीड़ में से अलग किया गया और फिर लाठियों व चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। राजन के साथी राहुल राज और सोनू राज ने जब विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

यश की गिरफ्तारी और हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी–
घटना के बाद आरोपित यश भागकर गोपालगंज चला गया था। छतौनी के बरियारपुर के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की और बताया कि वही राजन के सीने में चाकू घोंपा था। पहले यश ने चाकू को लेकर गुमराह किया, पर पुलिस दबाव में उसने बताया कि चाकू हेनरी बाजार के एक ट्रांसपोर्ट की छत पर फेंका गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां से चाकू बरामद कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोली हत्या की परतें–
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में यश के हाथ में चाकू साफ दिखाई दे रहा है। पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि वीडियो में वही है। घटनास्थल से बरामद चप्पल भी उसी की पाई गई, जिससे हत्या में उसकी संलिप्तता और भी स्पष्ट हो गई।
इलाक़े में तनाव और पुलिस की कार्रवाई–
हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने मुख्य आरोपित राजा सिंह के घर और गाड़ियों में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। राजा सिंह समेत 9 आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस ने उनके घरों पर ढोल-नगाड़े और माइक के माध्यम से नोटिस चस्पा कर उन्हें जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है। न मानने की स्थिति में कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजा सिंह की मां और पत्नी को आरोपित को भगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे की पुलिस जांच और कानूनी प्रक्रिया–
FSL टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किए हैं और हत्या में प्रयुक्त चाकू से मिले खून से मिलान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि साक्ष्यों के आधार पर सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। परिजनों की ओर से 9 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोर्ट की अनुमति मिलते ही सभी आरोपितों की चल-अचल संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
हत्या से उपजे सामुदायिक तनाव की झलक–
इस निर्मम हत्या के बाद न सिर्फ मृतक के परिजन, बल्कि पूरे मोहल्ले में भय, आक्रोश और शोक का माहौल है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में लगातार गश्ती और निगरानी तेज कर दी है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।