अवधेश कुमार शर्मा।
बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर थाना अंतर्गत बसवरिया क्षेत्र में शिवमंदिर के पास कम उम्र युवकों के दो गुटों में झड़प व फ़ायरिंग के तुरंत बाद नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अभिभावक सहित तीन को दबोच लिया है। पुलिस का कहना है घटना प्रयुक्त पिस्टल ज़ब्त की हैं। पुलिस का कहना है कि उस झड़प में सॉलिप्त एक लड़का फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। बाद एक गुट के लोग वापस आए और हाथापाई करने लगे। उसी दौरान युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना को देख स्थानीय लोग हतप्रभ हो गये।
दरअसल बसवरिया स्थित दरोगा टोला में नाबालिग बच्चों के बीच मंगलवार की देर शाम हुए मामूली विवाद ने गैंगवार का रूप ले लिया। सड़क किनारे एक बाइक के पास खड़ा नाबालिग बच्चा दूसरी कॉलोनी के बच्चे से मामूली धक्कामुक्की के बाद झगड़ने लगा। इस दौरान दरोगा टोला के बच्चे ने दूसरे बच्चे को पीट दिया। फिर यह झगड़ा हिंसक झड़प में बदल गया।
बेतिया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए, घटना के 5 मिनट के भीतर क्यूआरटी की बाइक टीम को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने फायरिंग करने वाले गुट के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो बालक विधि के विरुद्ध हैं। घटना में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।
घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है और पुलिस मामले की अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। बेतिया पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।
Violent clash between two groups in Bettiah, firing reported; police arrest 3 and seize the pistol used.