बेतिया| अवधेश शर्मा|
निरीक्षण का उद्देश्य और स्थान
रविवार, 25 मई 2025 को भारत निर्वाचन आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता ने बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद मधुसूदन गुप्ता ने एफएलसी प्रक्रिया को संगठित, पारदर्शी और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बताया। उन्होंने पूरे कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
यह कार्य बेतिया प्रखंड परिसर स्थित वीवीपैट वेयरहाउस में संचालित हो रहा है।
एफएलसी कार्य की अवधि और जिम्मेदार अधिकारी
एफएलसी कार्य की अवधि 24 मई से 16 जून 2025 तक तय की गयी है। इस कार्य की निगरानी के लिए अमरेन्द्र कुमार, जो कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी हैं, को एफएलसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
तकनीकी टीम और सहयोग
ईवीएम और वीवीपैट की जांच में सहयोग देने के लिए ईसीआईएल (ECIL), हैदराबाद की ओर से 13 अभियंताओं की टीम बेतिया भेजी गई है। ये विशेषज्ञ तकनीकी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने में जुटे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य कुमार सुमन भी मौजूद थे। उन्होंने ईवीएम जांच कार्य की प्रगति और स्थिति की जानकारी सचिव को दी।
सचिव ने जताया संतोष
निरीक्षण के बाद मधुसूदन गुप्ता ने एफएलसी प्रक्रिया को संगठित, पारदर्शी और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बताया। उन्होंने पूरे कार्य पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया में जनता का भरोसा बढ़ेगा।
राजनीतिक दलों से संवाद
निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सचिव ने उनसे बातचीत की और उनकी शंकाओं और सवालों का समाधान किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराई जाएगी।
अन्य उपस्थित अधिकारी
इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे –
यसलोक रंजन (अवर निर्वाची पदाधिकारी, बेतिया सदर),
लाल बहादुर राय (उप निर्वाची पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण),
तथा एफएलसी कार्य में तैनात कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यह निरीक्षण पश्चिम चम्पारण में चुनावी तैयारियों की पारदर्शिता और निष्पक्षता की एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा। सचिव गुप्ता के आश्वासन से सभी राजनीतिक दलों और जनता में विश्वास बढ़ा है कि चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र और भरोसेमंद होगी।
Bettiah | Chief Secretary of Election Commission of India Madhusudan Gupta Inspects First-Level EVM Check in West Champaran