spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीराजन हत्याकांड: राजा सिंह समेत 9 अभियुक्तों के घरों पर चस्पा हुआ...

राजन हत्याकांड: राजा सिंह समेत 9 अभियुक्तों के घरों पर चस्पा हुआ इश्तेहार, 2 दिनों तक नहीं हाजिर तो होगी कुर्की

-

Motihari Crime news|East Champaran | निखिल विजय कुमार सिंह|

– मोतिहारी से लेकर वैशाली तक पुलिस की छापेमारी, अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सक्रियता तेज-

नगर थाना पुलिस ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ता राजन कुमार हत्याकांड में नामजद अभियुक्त राजा सिंह समेत नौ लोगों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया। पुलिस ने सभी आरोपितों को दो दिन के भीतर कोर्ट में हाजिर होने या आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में अभियुक्तों के घरों की कुर्की कर संपत्ति ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन अभियुक्तों पर चस्पा हुआ इश्तेहार

पुलिस ने जिन अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चस्पाया, उनमें राजा सिंह (रानी सती मंदिर के पास), विश्वास जायसवाल (तेलियापट्टी), अमन साहू उर्फ राजा, अनमोल साहू, सागर कुमार, यश कुमार, विशाल जायसवाल (हिंदी बाजार), चंदन कुमार (बरियारपुर) और रवि कुमार (रमना निवासी) शामिल हैं।

वारंट के बाद तेज़ हुई कानूनी प्रक्रिया

शनिवार को पुलिस ने राजा सिंह समेत आठ अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट की मांग की थी। कोर्ट से आदेश मिलते ही रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चस्पा की कार्रवाई की।

छापेमारी का दायरा मोतिहारी से वैशाली तक फैला

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चकिया, केसरिया, चिरैया और रघुनाथपुर क्षेत्रों के साथ-साथ राजा सिंह के पैतृक गांव, वैशाली जिले के महनार में भी छापेमारी की। हालांकि, अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।

एसआईटी की चार टीमों को मिली जिम्मेदारी

पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर गठित एसआईटी की चार टीमों को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जिम्मेदारी दी गयी है। राजा सिंह के घर पर लगातार पांचवे दिन भी पुलिस तैनात रही।

महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हुई थी हत्या

बता दें कि मंगलवार की रात महावीरी झंडा जुलूस की समाप्ति के बाद लौटते समय बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता और लाइट डेकोरेटर राजन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

थाना प्रभारी बोले – नहीं हाजिर हुए तो होगी कुर्की

थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों को दो दिन की मोहलत दी गई है। यदि वे तय समय में हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके घरों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है।

Motihari |Rajan Murder Case: Proclamation Notices Pasted at Homes of Raja Singh and 8 Others — Property to Be Seized if Not Surrendered in 2 Days

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts