SHABD,New Delhi, August 1,
Synopsis : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन के लिए नागरिकों से विचार और सुझाव साझा करने की अपील की।
अगस्त 01, नई दिल्ली:
भारत 79वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की तैयारी कर रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के लिए सभी नागरिकों से विचार और सुझाव साझा करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स
पर लिखा, “जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के निकट पहुँच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों के विचार सुनने के लिए उत्सुक हूँ! आप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?
MyGov और NaMo ऐप के ओपन फ़ोरम पर अपने विचार साझा करें…
Source: X(Narendra Modi)
Source: PIB
PM Modi seeks ideas from citizens for Independence Day address; share your thoughts on the MyGov and NaMo apps.