251 श्रधालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना, 18 नवंबर को होगा तिलक समारोह, 6 दिसंबर को विवाहपंचमी का आयोजन
“Raxaul latest taaja News”।
रक्सौल से अनिल कुमार। भगवान श्री राम का तिलक लेकर नेपाल के जनकपुर से श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को रक्सौल पहुंचा। यहां विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों द्वारा तिलक में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया।
महंत रीम रौशन दास के नेतृत्व मेॉ 251 श्रद्धालु, 501 भार-
नेपाल मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह और जानकी मंदिर जनकपुर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव के नेतृत्व में 251 श्रद्धालु, 501 भार (पारंपरिक तिलक सामग्री) लेकर जनकपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। 18 नवंबर को राम मंदिर में भगवान राम का तिलक होगा।
विवाहपंचमी की प्राचीन परंपरा का निर्वहन
भगवान राम के विवाह के समय से चली आ रही इस परंपरा का आज भी पालन किया जा रहा है। तिलक समारोह के बाद अयोध्या से बारात जनकपुर आएगी, जहां आगामी 6 दिसंबर को विवाहपंचमी के अवसर पर भगवान राम का माता सीता के साथ विवाह संपन्न होगा।
रक्सौल में श्रद्धालुओं का स्वागत और नगर परिभ्रमण
रक्सौल में तिलक लेकर आए जत्थे का कस्टम क्षेत्र में स्वागत किया गया। इसके बाद गांजे-बाजे के साथ नगर परिभ्रमण कराते हुए उन्हें अयोध्या धाम के लिए विदा किया गया।
इस जत्थे में मधेश प्रदेश के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री रानी शर्मा, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह, और जनकपुर उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी सहित अन्य श्रद्धालु भी शामिल थे। राम मंदिर बनने के बाद यह पहला अवसर है जब विवाहपंचमी के मौके पर इतने भव्य तरीके से तिलक लेकर श्रद्धालु नेपाल से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
फोटो – भगवान श्री राम का तिलक लेकर नेपाल के जनकपुर से श्रद्धालुओं का जत्था रक्सौल पहुंचा फोटो-deshVani
A group of 251 devotees with Lord Shri Ram-Tilak departed from Nepal’s for Ayodhya Dham reached at Raxaul boarder