Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|
मोतिहारी एसपी कार्यालय की ओर से गुरुवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार रक्सौल थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में अभिषेक कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। वे 2009 बैच के अधिकारी हैं और इससे पूर्व जिले के पुलिस केन्द्र में पदस्थापित थे।
निकु कुमार सिंह को केसरिया सर्किल की कमान-
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि केसरिया सर्किल व रक्सौल थाना में थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गयी है। केसरिया सर्किल का कमान निकु कुमार सिंह को मिला है। पुलिस केंद्र से उनकी पोस्टिंग केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर की गयी है।
पहली प्राथमिकता : अमन-चैन और पीड़ितों को न्याय
पदभार ग्रहण करने के बाद अभिषेक कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों की शिकायतों का त्वरित और न्यायोचित समाधान उपलब्ध कराया जाएगा।
शराबबंदी और अपराध नियंत्रण पर सख्ती
नये थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा। साथ ही अपराध पर नियंत्रण उनकी कार्ययोजना का अहम हिस्सा होगा।
जनता से सहयोग की अपील
अभिषेक कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी समस्या या आपात स्थिति में बेहिचक उनसे संपर्क करें। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता और पुलिस के आपसी तालमेल से कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
फोटो : रक्सौल थाना के नये थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार
Motihari |Raxaul |Abhishek Kumar Appointed as the New Station House Officer of Raxaul Police Station
Motihari, Raxaul Indo-Nepal border, Abhishek Kumar, Appointed, New SHO, Raxaul PS, नये थाना प्रभारी,