Motihari |
मोतिहारी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) पाइपलाइन डिविजन, मोतिहारी द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय, ऊंची भाटिया में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति रुचि और जिम्मेदारी की भावना जगाना था।
बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी-
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। अपनी रचनात्मकता के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का महत्व व्यक्त किया और साफ-सफाई को आदत बनाने का संदेश दिया।
सुविधाएँ और संसाधन प्रदान-
विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को डस्टबिन और झाड़ू वितरित किए गए। साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों को पाइपलाइन सुरक्षा एवं लीकेज निवारण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।
अधिकारियों ने दी प्रेरणादायक सीख-
अधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल साफ-सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। यदि विद्यालय का वातावरण स्वच्छ और सुंदर रहेगा, तो छात्र बीमारियों से बचे रहेंगे और पढ़ाई पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
अनुशासन और जिम्मेदारी का विकास-
स्वच्छ परिसर न केवल विद्यालय के वातावरण को बेहतर बनाता है, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच भी विकसित करता है।
स्वच्छता: हमारी सामूहिक जिम्मेदारी-
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि स्वच्छता हमारी साझा जिम्मेदारी है और “आज का छोटा कदम, कल का बड़ा बदलाव ला सकता है।”
Motihari Swachhata Hi Seva: IOCL Motihari Pipeline Division Spreads Awareness Among Children.