दीपक कुमार ने संभाला नेतृत्व
मोतिहारी में आईओसीएल गैस प्लांट की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व आईओसीएल के सीनियर प्लांट मैनेजर दीपक कुमार ने किया। अभियान में मेकिन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सचिन कुमार, आईओसीएल के कॉन्ट्रैक्टर निखिल सिंह, अमित कुमार, अभिषेक राज, आशीष जायसवाल और धर्मेंद्र कुमार समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

स्वच्छता सिर्फ संस्थागत अभियान नहीं, व्यक्तिगत प्रयास – दीपक कुमार
कार्यक्रम के दौरान सीनियर प्लांट मैनेजर दीपक कुमार ने लोगों से आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान को केवल संस्थागत स्तर तक सीमित नहीं मानें। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत प्रयास है, जिसमें शहर का प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए।
हर शनिवार चलेगा सफाई अभियान

दीपक कुमार ने घोषणा की कि मोतिहारी को स्वच्छ बनाने के लिए हर शनिवार सुबह 6:30 बजे सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे इस मुहिम में शामिल होकर अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
जागरूकता और सफाई दोनों पर जोर
अभियान के दौरान न केवल सफाई की गई, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस बार की सफाई महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के चांदमारी कैंपस से लेकर उगम पांडे कॉलेज तक सड़क के दोनों किनारों पर की गई।

अगले शनिवार का लक्ष्य
दीपक कुमार ने बताया कि आने वाले शनिवार को उगम पांडे से बाली बलुआ तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इच्छुक नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग इस आंदोलन से जुड़ना चाहते हैं, वे 9431467300 नंबर पर संदेश भेजकर अपना योगदान दे सकते हैं।
Motihari | IOCL Gas Plant Launched Cleanliness Drive, Citizens Joined the Campaign
Motihari | IOCL Gas Plant, Launched Cleanliness Drive,
Sources