Motihari | Raxaul|अनिल कुमार|
दी गई मुफ्त बिजली योजनाओं की जानकारी-
रक्सौल।अनिल कुमार। सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत शनिवार को रक्सौल डिवीजन में विद्युत विभाग ने व्यापक शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर शून्य खपत वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजनाओं और अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की योजनाओं पर ज़ोर
विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांवों और मोहल्लों में चलंत वाहनों पर माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान का मुख्य केंद्र मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना रही, जिसके तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। यह लाभ जुलाई से लागू है।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत सोलर अधिष्ठापन के लिए सब्सिडी निर्धारित है।
साइबर ठगी से बचाव और सम्मान समारोह
कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पखवाड़ा अवधि में विविध कार्यक्रम तय किए गए हैं।
- प्रमंडल स्तर पर चिन्हित शून्य खपत उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है। उन्हें मुख्यमंत्री का संदेश अंकित रंगीन विपत्र भेंट किया गया।
- इस अवसर पर डिवीजन स्तर पर 812 शून्य बिल वितरित किए गए और 34 उपभोक्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 27 का त्वरित समाधान किया गया।
- शेष 7 उपभोक्ताओं की समस्या अगले तीन दिनों में सुलझा दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ता अक्सर साइबर ठगी का शिकार होते हैं। इससे बचाव हेतु जागरूकता बढ़ाने पर विभाग विशेष ध्यान दे रहा है।
शिकायतों का समाधान और आगे की योजनाएँ
पूरे बिहार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है।
- 25 सितंबर को हुए शिविरों में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गईं।
- शिकायतों में स्मार्ट मीटर, बिजली आपूर्ति, बिल संशोधन, भुगतान, नए कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, गलत रीडिंग और खराब मीटर जैसी समस्याएँ शामिल थीं।
- विभाग ने अधिकतर समस्याओं का त्वरित समाधान किया।
इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन, लेखा पदाधिकारी अनुज कुमार, आईटीएम मनोज कुमार, आशीष आनंद, कनीय अभियंता मनीष कुमार, रवि कुमार, दुर्गानंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो – विद्युत विभाग ने शून्य खपत वाले उपभोक्ताओं को किया सम्मानित
Motihari | Raxaul| Electricity Department Honored Zero-Consumption Consumers
Sources
Motihari, Raxaul Electricity Department, Honoured, Zero-Consumption Consumers,