spot_img
Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeबिहारमोतिहारीBPSC प्रधान शिक्षक परीक्षा में  आदापुर के शिवशंकर ने 11वीं रैंक हासिल...

BPSC प्रधान शिक्षक परीक्षा में  आदापुर के शिवशंकर ने 11वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया 

-

मोतिहारी। रक्सौल से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

पटना के डीईओ संजय कुमार की प्रसारित डायरी से मिली प्रेरणा 

जब कुछ कर गुजरने की ठान ली जाए, तो उम्र, परिस्थिति या बाधाएं भी रास्ते की रुकावट नहीं बन सकतीं। इसी भावना को सच कर दिखाया है शिक्षक शिव शंकर गिरि ने। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में पूरे बिहार में 11वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।

शिव शंकर गिरि ने अपने शैक्षणिक करियर की शुरुआत आदापुर प्रखंड के एनपीएस सोनारटोला चैनपुर में सामान्य शिक्षक के रूप में की थी। बाद में प्रभारी प्रधान शिक्षक के रूप में विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु उन्हें तात्कालिक डीएम एस.के. अशोक, डीईओ संजय कुमार सहित कई संस्थाओं से सम्मानित किया गया।

श्री गिरि ने BPSC द्वारा आयोजित टीआरई-1.0 परीक्षा में सफलता पाई और टीआरई-2.0 में भी चयनित होकर वर्तमान में छौड़ादानों के यूएमएस बीएमसी पीपरा उर्दू में कार्यरत हैं। अब BPSC प्रधान शिक्षक परीक्षा में बेहतर रैंक प्राप्त करना उनकी निरंतर सफलता का प्रतीक है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों के प्रति समर्पित शिक्षण कार्य और पटना के डीईओ संजय कुमार की नियमित प्रसारित डायरी से मिले आत्मबल को दिया है।

इस सफलता पर बधाई देने वालों में डॉ. (प्रो.) अनिल कुमार सिन्हा, प्रो. राजकिशोर सिंह, अशोक कुमार पांडेय, रमेश सिंह, गुड्डू सिंह, रंजीत सिंह, उपेंद्र बैठा, राजकुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, कुमार कमलेश, किशोरी पटेल, अवध बिहारी पटेल, अरविंद कुमार सिंह, प्रेमचंद्र कुशवाहा, मदन प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, अनुषा बाला, और कन्हैया लाल प्रसाद सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं।

In the BPSC Head Teacher Exam, Shivshankar from Adapur secured the 11th rank, bringing pride to the district. Photo- DeshVani

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts