मोतिहारी : आजाद नगर मानसपुरी निवासी वरीय अधिवक्ता रंजन कुमार के बड़े पुत्र ऋषभ रंजन का बिहार न्यायिक सेवा में 44वें रैंक से चयन हुआ है। इस उपलब्धि के लिए ऋषभ को क्षेत्रवासियों, परिजनों और दोस्तों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
ऋषभ ने 2019 में एमिटी लॉ स्कूल, दिल्ली से BA LLB की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद से ही न्यायिक सेवा की तैयारी में जुट गए। इस दौरान उन्हें कुछ आंशिक सफलताएं भी मिलीं। उन्होंने चार राज्यों के न्यायिक सेवा परीक्षा में भाग लिया और पिछले साल 31वीं न्यायिक परीक्षा में साक्षात्कार में भी शामिल हुए थे।
लेकिन वह कुछ अंकों से पीछे रह गए थे और फाइनल सलेक्ट लिस्ट में उनका नाम नहीं आ सका था। इस बार 32वीं न्यायिक परीक्षा में उन्हें सफलता मिली है और अब वे न्यायाधीश के रूप में सेवा देंगे।
ऋषभ रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई और दोस्तों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके परिवार के समर्थन और कठिन परिश्रम का परिणाम है।
उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और उन्हें न्यायिक सेवा में अपनी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
BPSC 32nd Civil Judge Final Result