पटना। बिहार के युवकों के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मारपीट करने के मामले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ा रुख अपनाया हैं। वे एक्शन मोड में हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को घटना पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।
मिल खबरों के अनुसार मारपीट के आरोप में बंगाल पुलिस ने बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के सदस्य रजत भट्टाचार्य और गिरधारी रॉव को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक आलोक राज को पूरे मामले पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।
इधर, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बिहारियों का अपमान हुआ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
वहीं, जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय भावनाएं भड़काने वाले उपद्रवियों पर पश्चिम बंगाल सरकार को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।