पटना।देश वाणी संवाददाता।
निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और अन्य 6 घायल हो गए। हादसा अशोक राजपथ पर सोमवार देर रात मेट्रो टनल की खुदाई के दौरान हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, मोइनउल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक लगभग डेढ़ किलोमीटर टनल का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। इसके बाद 11 जून से पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान तक टनल निर्माण का कार्य शुरू किया गया, जिसके दौरान यह दुर्घटना हुई।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दो मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक राजपथ के पास मेट्रो टनल की खुदाई के दौरान लोको के ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ।